नैनीताल में ऐतिहासिक नंदा देवी मेला का धूम… कदली वृक्ष से बनाई जाती है मां नंदा और सुनंदा की मूर्तियां… रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

6
Oplus_16908288

नैनीताल में ऐतिहासिक नंदा देवी मेले का आगाज हो गया है। स्थानीय कलाकार द्वारा केले के पेड़ से मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण कर दिया गया। ब्रह्म मुहूर्त में मां नंदा व सुनंदा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सभी भक्त माँ दर्शन कर सकेंगे।

नैनीताल। नैनीताल में मां नंदा देवी के मेले की शुरुआत हो गई है। शनिवार से केले के पेड़ से नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण किया गया। ब्रह्म मुहूर्त में मां नंदा सुनंदा की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया।यह प्रतिमाएं इको फ्रेंडली होती हैं,जिनको स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाया जाता है। मूर्तियों के निर्माण के लिए रुई, बांस, कपास, केले के पेड़ समेत प्राकृतिक रंगों का उपयोग किया जाता है। कहा जाता है कि मूर्ति निर्माण करते-करते मां नंदा सुनंदा स्वयं अपना स्वरूप ले लेती है, कभी उनका हंसता हुआ चेहरा बनता है, तो कभी दुख भरा । वहीं मां की मूर्ति के निर्माण में घंटे का समय लगता है। जिसके बाद मां की मूर्ति को सोने चांदी के सुंदर गहनों से सजा दिया जाता है।जिसके बाद माँ नंदा- सुनंदा की मूर्तियों को भक्तों के दर्शन के लिए खोला जाता है।