नैनीताल। नैनीताल लगातार हो रही बारिश के चलते नैनीताल-हल्द्वानी मोटर मार्ग में बड़ा हादसा होने से टला। हल्द्वानी से नैनीताल यात्रियों को लेकर आ रहे एक टैक्सी वाहन के ऊपर एक भारी बोल्डर आ गिरा।
बोल्डर वाहन के आगे के हिस्से बोनट पर गिरा। गनीमत रही कि वाहन में बैठे सभी यात्री सुरक्षित बच गए नही तो भारी जानमाल का नुकसान हो सकता था।
वहीं स्थानीय लोगों द्वारा वाहन में बैठे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। इस दौरान रोड के दोनों तरफ कुछ समय के लिए यातायात व्यवस्था बधित रही।एडीएम नैनीताल विवेक राय ने यात्रियों से अपील की है कि वे बजह बारिश के मौसम में पहाड़ी मार्गों की यात्रा से बचें।