नैनीताल भवाली मार्ग पर पत्थर गिरने से यातायात बन्द… रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

28

नैनीताल भवाली मार्ग पर पत्थर गिरने से यातायात बन्द…

रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

नैनीताल । पहाड़ो में हो रही भारी बारिश के दौरान भवाली मार्ग आई टी आई पाइंस के पास पहाड़ टूट रहा है । जनाकारी के अनुसार जिस जगह पहाड़ टूट रहा है उस चट्टान में दरार आने से और भी खतरा बढ़ गया है। जिसके चलते भवाली जाने वाले वाहनों को वाया बल्दियाखान, नम्बर वन बैंड होते हुए भवाली भेजा जा रहा है । पूर्व में इसी जगह भारी चट्टान गिरने से कई दिनों तक यातायात बंद रहा।
तल्लीताल के थानाध्यक्ष मनोज नयाल के अनुसार लगातार हो रही बारिश के कारण आई टी आई पाइंस के नीचे वाली चट्टान झुक गई है।

जिसके गिरने की आशंका बनी हुई है।जिसे देखते हुए तल्लीताल व भवाली मस्जिद तिराहे पर बैरियर लगा दिये गए हैं।