नैनीताल। स्वच्छता/सेवा पर्व( स्वच्छता उत्सव)कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रथम दिवस के अवसर पर चौगढ़ रेंज,बल्दियाखान में प्रमोद सिंह बिष्ट, वन क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत कार्यालय परिसर एवं उसके आसपास क्षेत्रों में साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर सभी सदस्यों द्वारा स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता के तहत निम्न प्रकार शपथ ग्रहण की गई।
●मैं न गंदगी करूंगा और न किसी को करने दूंगा।
●मैं अपने दैनिक जीवन में एक बार उपयोग होने वाले प्लास्टिक का उपयोग नहीं करूंगा।
●मैं एक प्रभावी प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के लिए प्रयास करूंगा।
●मैं इस दृढ विश्वास के साथ गांव और कस्बों में स्वच्छता ही सेवा मिशन के संदेश का प्रचार करूंगा।
●हम सबका कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें।
●मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा ।
●मैं हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा।
स्वच्छता कार्यक्रम में आलम सिंह रावत उपराजिक, गिरधर सिंह नेगी वन दरोगा, मोहन सिंह भंडारी वन आरक्षी, ठाकुर सिंह बिष्ट वन आरक्षी, रितिका दोसाद वन आरक्षी, निधि रावत वन आरक्षी, मनीषा वनआरक्षी, जानकी नेगी कुंवर सिंह देवेंद्र सिंह पूरन आदि रेंज कर्मचारी उपस्थित रहे।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट