सोबन सिंह जीना विवि और यू कास्ट देहरादून के बीच हुआ एमओयू… रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल

12

सोबन सिंह जीना विवि और यू कास्ट देहरादून के बीच हुआ एमओयू…

रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल

नैनीताल। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय एवं उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकॉस्ट) देहरादून के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। इस एमओयू के होने से यूकॉस्ट और सोबन सिंह जीना के बीच भविष्य में शोध कार्यों को नया आयाम मिलेगा। इसके साथ ही फैकल्टी और जन संसाधन का आदान-प्रदान होगा। शोधार्थी, अकादेमिक सदस्य एवं विद्यार्थियों को प्रयोगशाला की सुविधा, प्रशिक्षण कार्यक्रम, कॉन्फ्रेंस, सेमिनार के आयोजन,शोध पत्रों के प्रकाशन, शोध निर्देशन, फील्ड प्रोजेक्ट एवं इंटर्नशिप की सुविधा भी मिलेगी। इसी के साथ शोध एवं शिक्षा के आदान-प्रदान, शोध प्रयोगशाला की सुविधा प्राप्त होगी। एमओयू के होने से दोनों ही संस्थान पर्यावरण, जैव विविधता, क्लाइमेट चेंज, परंपरागत ज्ञान, सामाजिक एवं आर्थिक स्थितियों के विश्लेषण, रिमोट सेंसिंग/जीआईएस आदि को लेकर शोध कार्य कर सकेंगे।
आज हुए एमओयू को लेकर कुलपति प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट ने प्रसन्नता जताई है।उन्होंने कहा कि यूकॉस्ट के साथ हुए इस एमओयू से विश्वविद्यालय में शोध एवं अकादेमिक गतिविधियों का संचालन होगा।
इस एमओयू में विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो.सतपाल सिंह बिष्ट और यूकॉस्ट की ओर से डॉक्टर नवीन चंद जोशी (साइंटिस्ट इंचार्ज मानसखंड साइंस सेंटर यूकॉस्ट अल्मोड़ा) एवं डॉक्टर जी.सी.एस. नेगी (एमिरेट्स साइंस मानसखंड साइंस सेंटर यूकोस्ट,स्यालीधार, अल्मोड़ा) ने हस्ताक्षर किए। विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी श्री अमित कुमार त्रिपाठी ने गवाह रूप में हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर प्रोफेसर जे.एस. रावत (एडवाइजर, यू कास्ट और विजिटिंग प्रोफेसर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा), क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली मौजूद रहे।