नैनीताल रूसी बाईपास खुर्पाताल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन… विभिन्न प्रजाति के 1000 पौध का रोपण किया गया… रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल..

35

नैनीताल । आकाश गंगवार, प्रभागीय वनाधिकारी, नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल के निर्देशन में रूसी बाईपास खुर्पाताल बीट कक्ष सं० 04, मनोरा वन क्षेत्र, नैनीताल वन प्रभाग, में स्वच्छता ही सेवा अभियान (स्वच्छ भारत मिशन) के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का सोमवार को आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायिका सरिता आर्या रही। कार्यक्रम में कचनार, मकौल, तुषारू, दुधिला इत्यादि प्रजातियों के 1000 पौध का रोपण किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि माननीय विधायिका सरिता आर्या द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2025 अन्तर्गत स्वच्छ, हरित, जीरो वेस्ट बनाने का संकल्प एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वन विभाग द्वारा किये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम की प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा केवल पौध लगाना काफी नहीं है बल्कि उनकी देखभाल और संरक्षण भी जरूरी है, ताकि वे मजबूत वृक्ष बनकर आने समय में समाज और प्रकृति का अमूल्य उपहार बन सकें। स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक के अन्तर्गत सड़कों, सार्वजनिक स्थानों, अछुए तथा उपेक्षित क्षेत्रों की सफाई, जन जागरूकता बढ़ाना तथा स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लेने हेतु समस्त उपस्थित जनमानस से आग्रह किया। इस अवसर पर नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल के अधिकारी/कर्मचारियों, जन प्रतिनिधियों, ग्रामवासियों एवं स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सफाई अभियान भी चलाया गया। आकाश गंगवार, प्रभागीय वनाधिकारी, नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल द्वारा अवगत कराया गया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल की विभिन्न रेंजों में स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जायेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत नैनीताल उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट, नितिन कार्की, मण्डल अध्यक्ष भाजपा, मनोज जोशी, विधायक प्रतिनिधि एवं मण्डी समिति सलाहाकर, डॉ० बबीता मनराल, ग्राम प्रधान बेलवाखान, लता रौतेला, वन पंचायत सरपंच, बेलुवाखान विक्रम कनवाल, पूर्व बी०डी०सी० सदस्य, जीवन सिंह, प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान खुर्पाताल, प्रेमा मेहरा, ग्राम प्रधान अधौड़ा, मुकेश मेहरा, बी०डी०सी० सदस्य मंगोली, मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधान खुर्पाताल, देवभूमि दुर्गा आजीविका सहायता समूह, देवभूमि स्वयं सहायता समूह, ममता चन्द, उप प्रभागीय वनाधिकारी, नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल, मुकुल चन्द्र शर्मा, वन क्षेत्राधिकारी, मनोरा रेज, ललित मोहन काकी, वन क्षेत्राधिकारी, नैना रेंज, मनोज भगत, वन क्षेत्राधिकारी, कोसी रेंज, आनन्द लाल, वन क्षेत्राधिकारी, नगरपालिका रेंज/प्राणी उद्यान, नैनीताल, योगेश तिवारी, वन क्षेत्राधिकारी, लीसा डिपो हनुमानगढ़ी एवं नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल के विभिन्न वन क्षेत्रों से आये अधिकारी / कर्मचारी तथा विभिन्न ग्राम सभाओं से आये ग्रामीणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।