वन्य प्राणी सप्ताह… प्राणी उद्यान, नैनीताल में पोस्टर प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन.. रिपोर्ट-(सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..

66

वन्य प्राणी सप्ताह…

प्राणी उद्यान, नैनीताल में पोस्टर प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन..

रिपोर्ट-(सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..

नैनीताल। वन्य प्राणी सप्ताह द्वितीय दिवस के अवसर पर प्राणी उद्यान, नैनीताल में आकाश गंगवार, निदेशक, प्राणी उद्यान, नैनीताल / प्रभागीय वनाधिकारी, नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल के निर्देशन में पोस्टर प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता तीन वर्गों में करायी गयी, प्रथम वर्ग कक्षा 03 से 05 तक, द्वितीय वर्ग कक्षा 06 से कक्षा 08 तक एवं तृतीय वर्ग कक्षा 09 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 03 से 05 तक के प्रतिभागियों को प्राणी उद्यान, नैनीताल द्वारा A3 शीट में वन्य प्राणी का आउट लाईन/ढांचा प्रिन्ट कर दिया गया, एवं कक्षा 06 से कक्षा 12 तक के प्रतिभागियों को प्लेन A3 शीट दी गई। जिसमें प्रतिभागियों द्वारा वन्य प्राणी सप्ताह 2025 की थीम से सम्बन्धित पोस्टर निर्माण किया गया। जिसमें प्रतिभागियों द्वारा प्राणी उद्यान, नैनीताल परिसर में विद्यमान एवं स्वयं से लाये गये प्राकृतिक सामग्री (जैसे फूल, पत्ती, मिट्टी, गोंद आदि) से उस वन्य प्राणियों के आउट लाईन/ढांचा/पोस्टर को भरा गया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों द्वारा निम्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये गये। स्थानीय समुदाय वन्यजीवों के सर्वश्रेष्ठ संरक्षक कैसे बन सकते है, क्यों बाघ का स्वास्थ्य सीधे तौर पर गांव के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है?, छोटे जानवर मानव स्थानों से कैसे बातचीत करते है? एवं वन्यजीवों की रक्षा करना स्वयं अपनी रक्षा क्यों है?। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान राना, सनवाल स्कूल, नैनीताल, द्वितीय स्थान राफिया रफत, मोहन लाल साह बाल विद्या मन्दिर, नैनीताल, तृतीय स्थान काव्या जोशी, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, नैनीताल एवं साक्षी बिष्ट, राधा चिल्ड्रन एकेडमी, नैनीताल, सांत्वना हया, मोहन लाल साह बाल विद्या मन्दिर, नैनीताल द्वारा प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डॉ० ललित तिवारी, प्रोफेसर, वनस्पति विज्ञान, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल एवं डॉ० सुषमा टम्टा, प्रोफेसर, वनस्पति विज्ञान, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल रहे।
उक्त प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालयों के कुल 250 अध्यापक/अध्यापिका एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनुज काण्डपाल, बायोलॉजिस्ट, प्राणी उद्यान, नैनीताल एवं डॉ० रजनी रावत, बोटनिस्ट, हिमालयन बोटैनिकल गार्डन, नारायणनगर द्वारा किया गया। विजयी प्रतिभागियों को 08 अक्टूबर 2025 को पुरस्कृत किया जायेगा।
इस अवसर पर स्वाति, उप निदेशक, प्राणी उद्यान, आनन्द लाल, वन क्षेत्राधिकारी, प्राणी उद्यान, नैनीताल, जगदीश सिंह कोरंगा, वन दरोगा, नितिन मुकेश, वन आरक्षी, विक्रम सिंह मेहरा, फार्मासिस्ट, आनन्द सिंह, सिस्टम एनालिस्ट एवं प्राणी उद्यान, नैनीताल के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।