नैनीताल। वन्य प्राणी सप्ताह के तृतीय दिवस के अवसर पर शनिवार प्राणी उद्यान, नैनीताल में आकाश गंगवार, निदेशक, प्राणी उद्यान, नैनीताल / प्रभागीय वनाधिकारी, नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल के निर्देशन में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम चरण प्रतिभागियों को वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रश्न पत्र दिया गया। उसके उपरान्त द्वितीय चरण में प्रथम चरण के सर्वश्रेष्ठ 07 विद्यालयों के विजयी प्रतिभागियों के बीच मौखिक क्विज प्रतियोगिता करायी गई। जिसमें प्रतिभागियों को प्रश्न के उत्तर प्रॉजेक्टर स्क्रीन में देखकर दिया गया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लौंग व्यू पब्लिक स्कूल, नैनीताल, द्वितीय स्थान बिशप शौ पब्लिक स्कूल, नैनीताल, तृतीय स्थान मोहन लाल साह बाल विद्या मन्दिर, नैनीताल, सांत्वना राधा चिल्ड्रन एकेडमी, नैनीताल एवं भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, नैनीताल से प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के कुल 100 अध्यापक/अध्यापिका एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनुज काण्डपाल, बायोलॉजिस्ट, प्राणी उद्यान, नैनीताल द्वारा किया गया।
हिमालयन बोटैनिकल गार्डन, नारायणनगर में
वृक्ष की पहचान मुख्य रूप से उसकी पत्तियों के प्रकार, आकार और बनावट, तने की छाल, फूलों और फलों, शाखाओं की व्यवस्था और पेड़ के समग्र आकार (आकृति) को देखकर की जाती है इस विषय में प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के कुल 20 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागियों बोटैनिकल गार्डन का भ्रमण कराया गया एवं गार्डन में विद्यमान विभिन्न पौधों की प्रजातियों के बारे विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ० रजनी रावत, बोटनिस्ट, हिमालयन बोटैनिकल गार्डन द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को 08 अक्टूबर 2025 को पुरस्कृत किया जायेगा।
कार्यक्रम में स्वाति, उप निदेशक, प्राणी उद्यान, आनन्द लाल, वन क्षेत्राधिकारी, प्राणी उद्यान, नैनीताल, जगदीश सिंह कोरंगा, वन दरोगा, नितिन मुकेश, वन आरक्षी, अरविन्द कुमार, वन आरक्षी, विक्रम सिंह मेहरा, फार्मासिस्ट, आनन्द सिंह, सिस्टम एनालिस्ट, प्राणी उद्यान, नैनीताल एवं हिमालयन बोटैनिकल गार्डन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।