संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हर घर जाकर , पंच परिवर्तन के संकल्प पर जोर देगा.. जिला संघचालक डॉ हेम पांडे प्रत्येक घर तक पहुंचने का लक्ष्य… रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल..

36

नैनीताल । भीमताल संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर आयोजित स्वयंसेवक एकत्रीकरण कार्यक्रम भीमताल में अपने संबोधन में आरएसएस के जिला संघचालक डॉ हेम पांडे
ने कहा कि हम परम वैभव की ओर बढ़ रहे है और इसमें समाज के प्रत्येक नागरिक का योगदान है।
उन्होंने कहा कि संघ शताब्दी वर्ष बाद हम 101 वर्ष में प्रवेश ले रहे है और इस वर्ष हमने प्रत्येक घर तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने इस बात को जोर देकर कहा कि अगले दस पंद्रह वर्षों में हमने देश में पंच परिवर्तन के लिए समाज में काम करना है और इसकी शुरुआत सबसे पहले स्वयं से करनी है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ‘पंच परिवर्तन’

पांच प्रमुख सामाजिक और वैचारिक बदलावों का एक कार्यक्रम है जिसे हर घर तक पहुंचना है और जिसका उद्देश्य भारतीय समाज में सकारात्मक और रचनात्मक परिवर्तन लाना है।

पंच परिवर्तन के पांच आयाम

डॉ हेम पांडे
ने पंच परिवर्तन के विषय को सरल शब्दों में समझाते हुए कहा कि

स्व का बोध (स्वदेशी जीवन शैली):

अपनेपन, आत्मनिर्भरता और स्थानीय संसाधनों के उपयोग पर बल देना है ताकि ये राष्ट्र आर्थिक दृष्टि से मजबूत बन सके।

नागरिक कर्तव्य: उन्होंने कहा कि हर नागरिक का अपने कर्तव्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाना, कानून का पालन करना और राष्ट्रहित में योगदान देनाआवश्यक है।

पर्यावरण संरक्षण:

डॉ हेम पांडे
ने कहा कि दुनियां भर में जलवायु परिवर्तन का असर दिखाई दे रहा है,आने वाले समय में प्राकृतिक आपदाएं बहुत होंगी ऐसा भविष्य वक्ताओं ने संकेत दिए है धरती पर जितनी आबादी होनी चाहिए उससे अधिक हो गई है प्रकृति अपना संतुलन खुद बनाती है।

उन्होंने कहा कि प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्वपूर्ण जीवनशैली अपनाना और पृथ्वी, जल, वायु जैसे संसाधनों की रक्षा करना, जल, जंगल जमीन को कैसे सम्भल कर रखे ऐसी चर्चा और प्रयास, परिवार में समाज में होने चाहिए और हमें अधिक से अधिक वर्ष लगाने होंगे।

सामाजिक समरसता:

डॉ हेम पांडे
ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के बीच भेदभाव दूर करना और सौहार्द, भाईचारे को बढ़ावा देना स्वयंसेवक का कार्य है, आज भी छुआछूत मंदिर प्रवेश को लेकर विषय सामने आते है जिन्हें हम सबने मिलकर दूर करना है।

कुटुंब प्रबोधन:

जिला संघचालक डॉ हेम पांडे
ने कहा कि प्रत्येक परिवार को सामाजिक शिक्षा और संस्कारों की पहली इकाई मानकर परिवार के सदस्यों के बीच संवाद, संस्कार, सहयोग को बढ़ावा देना आवश्यक है तभी हम दादा दादी ताऊ चाचा बुआ आदि रिश्तों को संजो के रख पाएंगे और हमें सप्ताह में कम से कम एक बार अपने पूरे परिवार के भोज करें।

उन्होंने कहा कि

इन पांच आयामों के जरिए संघ सामाजिक समरसता, पर्यावरण सुरक्षा, देशभक्ति, परिवार और राष्ट्रीय कर्तव्यों को समाज के हर स्तर पर मजबूत करना चाहता है। यही हमारा संघ शताब्दी वर्ष के बाद की योजना है।

संबोधन से पूर्व स्वयंसेवकों द्वारा प्रार्थना एवं योग प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मंच पर जिला संघचालक डॉ हेम पांडे एवम्
विपिन पांडेय नगर संघचालक सामाजिक कार्यकर्ता एवं विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा एवं व्यवस्था
मोहन बिष्ट मुख्य शिक्षक
हिमांशु पांडेय रहे।
गौरव जोशी नगर कार्यवाह,
जिला मार्ग प्रमुख विजय पांडेय , एवम् समस्त स्वयंसेवक मौजूद रहे।