नैनीताल। हल्द्वानी दीपावली के त्योहार को देखते हुए शहर में मिलावटखोर पर नकेल कसने के आईएएस अधिकारी अंशुल भट्ट और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम छापामारी अभियान चलाकर मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रोडवेज बस से बरेली से लाए जा रही रसगुल्लों भारी खेप को बरामद किया है। खाद सुरक्षा विभाग कुमाऊँ मंडल राजेंद्र सिंह कठैत और प्रशिक्षुक आईएएस अधिकारी अंशुल भट्ट के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान रोडवेज बस को गोरापड़ाव में रोक के जांच की तो कई बड़े ड्रम बरामद पाए गए जिनके अंदर पांच कुंटल रसगुल्ला बरामद किया है। वहीं खाद सुरक्षा विभाग ने रसगुल्लों को जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
आईएएस अधिकारी अंशुल भट्ट ने बताया कि दीपावली के त्यौहार पर मिलावटखोरों सक्रिय हो गए हैं जहां खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के लिए अलग-अलग टीम में गठित की गई। रोडवेज बस से बड़ी मात्रा में रसगुल्ला और कच्चा माल बरामद किया गया है। बरामद माल का जीएसटी बिल भी नहीं है ऐसे में जीएसटी विभाग को भी अवगत किया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा रसगुलों की सैंपलिंग कराई जा रही है सैंपल फेल होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा रसगुल्ला को चेक किया जा रहा है कि खाने योग्य है या नहीं।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट