बीडी पांडे के
131 वर्ष पूर्ण होने पर बड़े धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस….
रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..
नैनीताल। बीडी पांडे के
131 साल पूरे होने पर शुक्रवार को अस्पताल में स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल व अस्पताल प्रबंधन ने दीप प्रज्वलित कर बद्री दत्त पांडे को याद किया।
आज ही के दिन सन 1894 में इस अस्पताल की स्थापना की गई थी। ब्रिटिश शासक एंटोनी मैकडोवेल व तत्कालीन लेफ्टिनेंट गवर्नर चार्ल्स हॉक्स क्रास्थवेथ ने बीडी पांडे अस्पताल की स्थापना की थी। कुमाऊं केसरी बद्री दत्त पांडे के नाम पर जिला अस्पताल का नाम रखने की मांग रखी गई। सन 1960 में जिला अस्पताल का नाम बीडी पांडे अस्पताल कर दिया गया।उस समय यह अस्पताल 33 हज़ार 770 रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ था।अस्पताल की स्थापना के समय नैनीताल में यह एक मात्र अस्पताल था जहाँ पर भारतीय लोगों का उपचार किया जाता था, जबकि अंग्रेजो का उपचार तल्लीताल रैमसे अस्पताल में होता था । शहर में ज़्यादा आबादी न होने के कारण बीडी पांडे अस्पताल में मरीजों के उपचार की व्यवस्था बहुत अच्छी नही हुआ करती थी। उस समय अस्पताल में केवल 10 बेड हुआ करते थे,समय के साथ आज अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू वेंटिलेटर, जिरेटिक वार्ड, पैथोलॉजी, इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, फिजियोथेरेपी इत्यादि समेत तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है।
वरिष्ठ डॉ. एमएस दुग्ताल ने बीडी पांडे के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह अध्यापक, सैन्य अभियंता, पत्रकार, संपादक, स्वतंत्रता सेनानी रहे। 1926-30 में वह प्रांतीय काउंसिल के सदस्य, 1935-37 में सदस्य केंद्रीय एसेंबली, 1955-57 लोक सभा सदस्य भी रहे। पीएमएस डॉ तरुण टम्टा ने बताया की बीडी पांडे अस्पताल मरीजों की सेवा में 24 घंटे तत्पर है। आगे भी मरीजों का उपचार और बेहतर तरह किया जाएगा।
उन्होंने अस्पताल में बेहतर सेवा देने वाले चिकित्सक, नर्स स्टाफ एवं कर्मचारियों का आभार जताते हुए इसी तरह सेवा करने की अपील की। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल, ईशा साह, आशा शर्मा,शालिनी,डॉ सुधांशु सिंह,डॉ द्रोपदी गर्ब्याल, डॉ गरिमा कांडपाल,डॉ मोनिका कांडपाल,डॉ.अभिषेक गुप्ता,डॉ. अनिरुद्ध गंगोला,डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव, डॉ.आरुषि गुप्ता, मैट्रन श्रद्धा गिनवाल,मैट्रन पुष्पा वर्मा,जानकी कनवाल, सुषमा बेलवाल,विमला चिलवाल, व समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।