पिथौरागढ़ पत्थरकोट के तोक भैलथौड एवं गैंला के तोक रतगडी में भूस्खलन से सुरक्षा दिवार क्षतिग्रस्त… क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवारों का मरमत कार्य नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश.. रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..

8

पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ तहसील बंगापानी के ग्राम सभा पत्थरकोट के तोक भैलथौड एवं गैंला के तोक रतगडी में भूस्खलन से सुरक्षा दिवार क्षतिग्रस्त होने से भैलथौड, रतगडी, भैसखाली,जुलगीधार के 30 परिवारों के लिए खतरा बना हुआ है। आपदा के 4 माह बीतने के बाद भी क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवारों का मरमत कार्य नहीं किया गया है,जिस कारण पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं, लोग भय के माहौल में रहने को मजबूर है।डर के साए में जी रहे हैं। प्रशासन द्वारा आपदा से प्रभावित सभी परिवारों को नोटिस दिया गया था कि वह इस स्थान को छोड़ सुरक्षित स्थानों में चले जाए।बरसात खत्म होने बाद भी प्रभावित परिवारों को आज भी स्कूलों व अपने रिश्तेदारों के वहाँ ही रहना पड़ रहा है।
*प्रभावित लोग*

प्रभावित परिवार जिलाधिकारी पिथौरागढ़,से मांग कि है तत्काल पत्थकोट के तोक भैलथौड , भैंसखाली, जुलगीधार और गैला के तोक रतगडी में सुरक्षा दीवार का कार्य किया जाए ताकि कुछ अप्रिय घटना ना घटे। पूर्व में उक्त समस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को ज्ञापन देने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।वहीं लोगों का कहना है की तत्काल समस्याओं का निराकरण न होने पर मजबूरन आंदोलन करने पर बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।