नैनीताल के चर्चित उस्मान कांड़ के जांच अधिकारी को जुर्माना…
हाईकोर्ट सख्त पढें कितना लगा जांच अधिकारी पर जुर्माना और क्यों…
रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट ) “स्टार खबर ” नैनीताल..
नैनीताल उस्मान कांड़ की जांच अधिकारी पर हाईकोर्ट ने जुर्माना ठोका है।हाईकोर्ट ने नैनीताल में हुए इस रेप कांड़ की जांच अधिकारी पर 10 हजार का जुर्माना लगाया है और कोर्ट ने आदेश दिया है कि 13 नम्बर तक जांच अधिकारी कोर्ट में सभी दस्तावेज दाखिल कर लें।हाईकोर्ट ने ये जुर्माना बार बार कोर्ट से समय लेने और पूर्ण जांच नहीं देने पर लगाया है। आपको बता दें कि नैनीताल में 30 अप्रैल को नाबालिक से रेप का मामला समाने आया था जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 73 साल के उस्मान ठेकेदार को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया था,इस दौरान नैनीताल की दुकानों में तोड़फोड़ की गई तो वहीं कई दिनों तक शहर में बड़ा प्रदर्शन हुआ,हांलाकि इस मामले के आरोपी उस्मान पहले निचली अदालत में जमानत के लिये अर्जी लगाई तो कोर्ट ने उस्मान ठेकेदार की जमानत याचिका को खारिज कर दिया अब हाईकोर्ट में जमानत के लिये उस्मान पहुंचा है।
		







