एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने पुलिस मैस की व्यवस्था का निरीक्षण किया….
रिपोर्ट-(सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…
नैनीताल। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने शुक्रवार को हल्द्वानी में पुलिस जवानों के साथ भोजन किया और मैस की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने जवानों को समय पर शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एसएसपी ने मैस में तैयार किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।







