भौतिकी विभाग में प्रो. एच. सी. वर्मा का एक सप्ताह का कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न..
रिपोर्ट- (ब्यूरो) “स्टार खबर” नैनीताल…
नैनीताल, 13 नवम्बर।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में देश के प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी पदम् श्री प्रो. एच. सी. वर्मा का एक सप्ताह का शैक्षणिक कार्यक्रम 6 नवम्बर से 13 नवम्बर तक आयोजित किया गया। इस दौरान विभाग में अनेक शैक्षणिक गतिविधियाँ सम्पन्न हुईं, जिन्होंने विद्यार्थियों, शोधार्थियों और अध्यापकों में विज्ञान के प्रति नई जिज्ञासा और ऊर्जा का संचार किया।कार्यक्रम की शुरुआत 6 नवम्बर को हुई जब प्रो. वर्मा ने विभाग में Outreach and Innovation Laboratory की स्थापना की।
7 नवम्बर को इस प्रयोगशाला का औपचारिक उद्घाटन माननीय कुलपति प्रो.दीवान एस रावत तथा प्रो. एच. सी. वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
उसी दिन ए. एन. सिंह हॉल में प्रो. वर्मा द्वारा एक Popular Lecture आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1100 विद्यार्थी सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर माननीय कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय में Outreach Laboratory की स्थापना उनकी लंबे समय से इच्छा थी, जो अब प्रो. वर्मा के माध्यम से साकार हुई है। उन्होंने कहा कि यह प्रयोगशाला विद्यालयों और विश्वविद्यालय के बीच एक मजबूत शैक्षणिक सेतु का कार्य करेगी तथा विद्यार्थियों को अत्यधिक लाभ पहुँचाएगी।भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. शुचि बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत किया और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “प्रो. वर्मा के व्याख्यान को प्रत्यक्ष रूप से सुनना जीवन में एक बहुत बड़ा अवसर है, जिसका सभी को भरपूर लाभ उठाना चाहिए।” उन्होंने कहा कि प्रो. वर्मा जैसे व्यक्तित्व में ज्ञान , सरलता,समर्पण ,और विज्ञान सीखने व सिखाने की ललक का अद्भुत समन्वय है।
इस अवसर पर विभाग की प्रो. सीमा पांडे ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।इस कार्यक्रम में प्रो संजय पंत , प्रो चित्रा पांडे, प्रो नीता बोरा, प्रो एमसी जोशी,प्रो रमेश, प्रो बिमल पांडे , प्रोआलोक दुर्गापाल,प्रो बरगली, प्रो विजय कुमार,प्रो महेंद्र राणा आदि उपस्थित रहे ।
8 से 13 नवम्बर तक प्रो. वर्मा की टीम ने उनकी देखरेख में विभाग की प्रयोगशाला में स्वयं निर्मित भौतिकी प्रयोग तैयार किए। इन प्रयोगों का प्रतिदिन विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों को प्रदर्शन किया गया —कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों के लिए, 11वीं-12वीं के लिए, और स्नातक (B.Sc.) के विद्यार्थियों के लिए।
इन डेमोंस्ट्रेशनों में विद्यार्थियों के अनेक वैज्ञानिक संदेहों का समाधान किया गया और भौतिकी के कठिन लगने वाले सिद्धांतों को प्रयोगों के माध्यम से सरल ढंग से समझाया गया।
13 नवम्बर को प्रयोगशाला में एक विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसमें अध्यापकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों को प्रो. वर्मा द्वारा निर्मित प्रयोगों का सीधा प्रदर्शन दिखाया गया।
संध्या समय विभाग में समापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभागाध्यक्ष प्रो. शुचि बिष्ट ने कहा कि “प्रो. वर्मा का व्यक्तित्व वास्तव में अत्यंत प्रेरणादायक है जिससे हमें विज्ञान के अतिरिक्त भी बहुत सीखने को मिला।उन्होंने बताया कि उनके द्वारा स्थापित Outreach and Innovation Lab भविष्य में नवाचार और शिक्षण-अधिगम का एक ऐतिहासिक केंद्र बनेगी।
सभी संकाय सदस्यों ने प्रो. वर्मा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और उन्हें इस अमूल्य सप्ताह के लिए उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया।







