नैनीताल। हाई कोर्ट के चल रही सुनवाई के बीच आज ही एसएसपी ने चौकी प्रभारी बैलपड़ाव को निलंबित किया है। मामला 23-10-2025 को पुलिस चौकी बैलपड़ाव में भीड़ द्वारा चौकी परिसर में घुसकर किए गए *उपद्रव, चौकी में खड़े वाहन में तोड़फोड़ एवं हिंसात्मक घटनाक्रम* के दौरान चौकी प्रभारी द्वारा *समय रहते प्रभावी कार्यवाही न किए जाने* तथा *मूकदर्शक बने रहने* की गंभीर लापरवाई पर *एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टी.सी. द्वारा उच्च-स्तरीय जांच* करवाई गई।
जांच की अंतरिम रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आये।
चौकी प्रभारी उ नि फिरोज आलम भीड़ नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूर्णतः विफल रहे।
कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही बरती गई एवं कानून-व्यवस्था संभालने में कोई प्रभावी प्रयास नहीं किया गया तथा मूकदर्शक बने रहे।
जांच रिपोर्ट के आधार पर *प्रभारी चौकी बैलपड़ाव उ0नि0 फिरोज़ आलम* को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
नैनीताल एसएसपी मंजूनाथ टी.सी ने स्पष्ट कहा है कि कर्तव्य उल्लंघन व लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट








