नैनीताल जिला अस्पताल में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ सुनीता टम्टा ने किया निरीक्षण…
रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…
नैनीताल: राज्य में खासकर जिला अस्पतालों के रेफरल सेंटर होने तथा पर्वतीय इलाकों की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हाई कोर्ट के गंभीर रुख के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया है। स्वास्थ्य महानिदेशक डा .सुनीता टम्टा ने सोमवार को नैनीताल जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं जाँच-पड़ताल कर हकीकत जानी।
– बंद सुविधाओं का संज्ञान*
– स्वास्थ्य महानिदेशक एक हफ्ते से बंद सीटी स्कैन और लंबे समय से न चल रहे ऑक्सीजन प्लांट को देख कर उन्होंने एक सप्ताह में सुधार का आश्वासन दिया।
– *विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी*
– उन्होंने प्रदेश में 50 % विशेषज्ञों की कमी स्वीकार करते हुए, अगले 5 साल में इसे दूर करने की बात कही। – सेवानिवृत्ति आयु 60 से 65 वर्ष तक बढ़ाने एवं अब तक 34 विशेषज्ञ डॉक्टर एनएचएम (NHM) के तहत नियुक्ति को आगे भी जारी रखने की बाद कही।
– *YUKODयूकोड*
उन्होंने बताया यूकोड के तहत 35 विशेषज्ञ डॉक्टरों को हायर कर वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा जिला अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी दूर होने के बाद ज्यादा दबाव वाले अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती को प्राथमिकता दी जाएगी।
– *डॉक्टर‑हाउसिंग व ट्रांजिट हॉस्टल* –उन्होंने निर्माण प्रगति की जाँच की, जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया।
– *MBBS डॉक्टरों के लिए नियम* – एमबीबीएस डॉक्टर की 3 साल सेवा के बाद ही उच्च शिक्षा के लिए जाने की अनुमति,के लिए इसे कैबिनेट में रखा जाएगा।
– *सुपरस्पेशलिटी* – विशेषज्ञ डॉक्टर को 5 साल सेवा के बाद ही सुपरस्पेशलिटी के लिए जाने की अनुमति दी जाएगी।
– *सुविधा‑स्थिति* – उन्होंने बताया राज्य के सभी 13 जिला अस्पतालों में सीटी और अल्ट्रासाउंड उपलब्ध, पर आईसीयू में स्टाफ की कमी से संचालन में कठिनाई,आ रही है जिसे जल्द दूर किया जायेगा।
– *रेफरल सेंटर* – रेफरल सेंटर बनने के सवाल पर उन्होंने कहा वर्तमान में रेफर किए गए मरीजों का प्रतिशत 3 % है, जबकि सामान्य मानक 5 % माना जाता है।
– *चौखुटिया* – चौखुटिया को लेकर उन्होंने कहा अधिकांश जन‑डिमांडें पूरी,कर दी गई है, अगले दो माह में विशेषज्ञ डॉक्टर की भी तैनात कर दी जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चिकित्सा और समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।







