नैनीताल। जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर पी.सी.पी.एन.डी.टी.अधिनियम के तहत हल्द्वानी के दो डायग्नोस्टिक सेंटरों का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान सत्यम डायग्नोस्टिक, हीरा नगर, में कई खामियां पाई गई, चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट की अनुपस्थित,के बाद भी 26 अल्ट्रासाउंड पर्ची काटी गई थी। रेडियोलॉजिस्ट की अनुपस्थित को लेकर सेंटर ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। ए.एन.सी रजिस्टर व फॉर्म एफ पर भी रेडियोलॉजिस्ट के हस्ताक्षर नहीं पाए गए।
सी.सी.टी.वी फुटेज माँगने पर कैमरा खराब बताया गया। सत्यम डायग्नोस्टिक सेंटर में पाई गई अनियमितताओं के कारण अल्ट्रासाउंड कक्ष को ताला लगाकर चाबी जब्त कर उन्हें 3 दिन में स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया।
वहीं
राघव पैथ लेब, मुखानी में
सभी दस्तावेज़ व व्यवस्था सही पाई गई। निरीक्षण टीम में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वेता भंडारी, ललित ढोंडियाल, जगदीश चन्द्र मौजूद रहे।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट








