बड़ा सड़क हादसा… रातिघाट के पास कार खाई में गिरी 3 शिक्षकों की मौत… रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर ” नैनीताल..

402

नैनीताल – नैनीताल में बड़ा सड़क हादसा हुआ है।रातिघाट के पास कार खाई में गिरी है जिसमें 3 शिक्षकों की मौत हो गयी है जबकि एक गंभीर है जिसको हायर सेंटर रैफरब किया है। ये चारों शिक्षक अल्मोड़ा से हल्द्वानी शादी में शामिल होने जा रहे थे। इनकी गाड़ी शिप्रा नदीं में गिरी है।सूचना के बाद मौके पर पुलिस व स्थानीय लोगों से रैस्क्यू अभियान चलाया है और खाई से इनको निकाला है। हादसे में में सुरेंद्र भंडारी,पुष्कर भैसोड़ा, संजय बिष्ट की मौत हो गयी है, जबकि मनोज कुमार हायर सेंटर रेफर किया है,, हादसे में पुष्कर सिंह भैसोड़ा, प्रदेश अध्यक्ष, एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन,
संजय बिष्ट, अध्यक्ष, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हवालबाग ब्लॉक सुरेंद्र भंडारी, महामंत्री राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हवलबाग ब्लॉक शिक्षक यूनियन से जुड़े हैं