नैनीताल – देहरादून के रानीपोखरी में जीरो रिजल्ट देने वालों की जांच क्या हुई शिक्षकों ने प्रिंसिपल के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया,जांच रिपोर्ट के खिलाफ निदेशक ने प्रिंसिपल को हटाने की संस्तुति सचिव को भेजी तो मामला हाईकोर्ट पहुंचे गया।हाईकोर्ट ने प्रिंसिपल को हटाने की संस्तुति पर ही रोक लगा दी है तो निदेशक विघालयी शिक्षा मुकुल सती से धरना देने वाले शिक्षकों से लेकर जीरो रिजल्ट देने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट कोर्ट में फाइल करने के आदेश दिये हैं। वहीं कोर्ट ने सुनवाई के दौरान निदेशक मुकुल सती को भी फटकार लगाई है और कहा कैसे जांच रिपोर्ट के खिलाफ आपने संस्तुति कर दी और गैंग चलाने वाले शिक्षक कैसे धरना दे सकते हैं। दरअसल रानीपोखरी इंटर कालेज में कुछ विषयों में जीरो रिजल्ट रहा..इस दौरान प्रिंसिपल पद पर आरती चितकारिया को नियुक्ति मिली,स्कूल में पठन पाठान के लिये माहौल बनाने की कोशिश की ही थी तो सालों से जमे शिक्षकों ने प्रिंसिपल की शिकायत कर दी,इस पूरे मामले की जांच हुई तो 6 सितंबर 2025 को जांच रिपोर्ट भी प्रिंसिपल के पक्ष में आई,लेकिन इसी बीच निदेशक शिक्षा ने 14 अक्टूबर को प्रिंसिपल को ही हटाने की संस्तुति सचिव को कर दी।इस आदेश को प्रिंसिपल ने कोर्ट में चुनौती दी तो अब कोर्ट इस मामले में सख्त है।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट





