रामनगर जमीन नापजोख करने गई महिला पटवारी और कानूनगो पर हमला… इस घटना के बाद राजस्व विभाग के कर्मचारियों में रोष… रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल..

60

नैनीताल। रामनगर के थारी (ग्राम कंदला) क्षेत्र में जमीन नापजोख करने गई महिला पटवारी पूनम और कानूनगो हरीश यादव पर हमला हुआ है। उनके साथ अभद्रता, धक्का-मुक्की और सरकारी दस्तावेज फाड़े जाने का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय हुई जब वे जमीन की नापजोख करने पहुंचे थे।

एसडीएम रामनगर प्रमोद कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डालना, सरकारी दस्तावेज नष्ट करना और राजस्व कर्मचारियों के साथ अभद्रता करना दंडनीय अपराध है।

इस घटना के बाद राजस्व विभाग के कर्मचारियों में भी रोष है और वे प्रशासन से कार्रवाई तेज करने की मांग कर रहे हैं। ग्राम कंदला में हुई इस घटना ने एक बार फिर विवादित भूमि मामलों में राजस्व कर्मियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।