नैनीताल – नैनीताल वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है, लाखों का लीसा ला रहे ट्रक को नैनीताल की मनोरा रेंज इलाके में पकड़ा गया है लेकिन बड़ी बात ये हैं कि ट्रक को पकड़ने के बाद इस बार भी ड्राइवर फरार हो गया है। ये कोई पहला मौका नहीं है जब ड्राइवर ट्रक को छोड़कर फरार होने में कामयाब हुआ हो,, इससे पहले भी कई ट्रक पकड़े गए लेकिन हर बार ड्राइवर फरार होने में सफल रहे हैं जिससे अब सवाल वन विभाग पर उठ रहे हैं कि जिस ट्रक को पकड़ रहे हैं उससे हमेशा ड्राइवर कैसे गायब हो रहे हैं।
मामला सोमवार का है जब एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पहाड़ से उतर रहे ली सा तस्करी के ट्रक को पकड़ा। रेंजर मुकुल कुमार शर्मा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में ट्रक से 405 टीन लीसा बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। चेकिंग के दौरान ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। रेंजर शर्मा ने बताया कि डीएफओ आकाश गंगवार के निर्देशन में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। विभाग लगातार रात-दिन मुस्तैदी से निगरानी कर रहा है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए ट्रक की विस्तृत जांच की जा रही है,फरार चालक की तलाश भी जारी है। चेकिंग के दौरान वन दरोगा राजेंद्र जोशी, त्रिवेंद्र, उमेश भट्ट, संजय सहित विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही। रेंजर शर्मा ने कहा कि अवैध लीसा तस्करी पर रोक लगाने के लिए वन विभाग का यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। लेकिन इस सवाल का जवाब नहीं मिल सका है कि कैसे चालक कैसे गायब हो जाता है..वहीं कई लोग इस पर भी सवाल उठाने लगे हैं
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट








