मल्लीताल में भीषण आग, सरस्वती शिशु मंदिर और दीना लॉज होटल चपेट में…
रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल
नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में चीना बाबा मंदिर के समीप स्थित सरस्वती शिशु मंदिर और दीना लॉज होटल में गुरुवार देर शाम भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर रवाना हो गईं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों के साथ एसडीआरएफ की टीम एवं स्थानीय लोग भी रेस्क्यू और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
फिलहाल आग लगने के कारणों और नुकसान के आंकलन की जानकारी नहीं मिल पाई है। राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। प्रशासन द्वारा लोगों से इलाके से दूर रहने की अपील की गई है।







