हल्द्वानी बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामला… सुप्रीम कोर्ट में आज अंतिम सुनवाई.. प्रशासन व पुलिस हाई अलर्ट पर.. रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

8

नैनीताल। हल्द्वानी के बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में अंतिम फैसला आने की संभावना है। इस फैसले को लेकर पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। संभावित परिस्थितियों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन, पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी की भारी तैनाती रेलवे स्टेशन और बनभूलपुरा क्षेत्र में की गई है।

जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण क्षेत्र में लगभग 3660 मकान और 5200 से अधिक परिवार निवासरत हैं, जिन्हें रेलवे द्वारा अतिक्रमण की श्रेणी में माना गया है। इसके अलावा रेलवे ने अपने विस्तार परियोजना के लिए 30 हेक्टेयर से अधिक भूमि चिन्हित की है। इसी को लेकर यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और आज इस पर अंतिम सुनवाई होनी है।

फैसले से पहले सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस निरीक्षण के दौरान एसपी क्राइम जगदीश चंद्र, एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसपी जीआरपी अरुणा भारती, एसपी आरपीएफ पीके श्रीवास्तव और एडीएम विवेक राय समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है। वहीं, क्षेत्र में रहने वाले हजारों परिवार सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।