नैनीताल में बढ़ती अग्निकांड की घटनाओं पर डीएम सख्त.. हाईड्रेंट जांच को तीन सदस्यीय टीम गठित.. रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..

88
Oplus_16908288

नैनीताल। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने नगर क्षेत्र में लगातार हो रही अग्निकांड की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए फायर हाइड्रेंट सिस्टम की व्यापक जांच के निर्देश दिए हैं। इसके लिए तीन अधिकारियों की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया है, जो नगर में स्थापित सभी फायर हाइड्रेंट्स की कार्यशीलता और दमकल वाहनों की पहुँच क्षमता का स्थलीय निरीक्षण करेगी।

जिलाधिकारी ने जारी आदेश में कहा कि नैनीताल एक ब्रिटिशकालीन पर्वतीय नगर है, जहां अधिकांश पुरानी इमारतें काष्ठ आधारित संरचना पर निर्मित हैं, जिससे आग लगने की स्थिति में खतरा और अधिक बढ़ जाता है। हाल की अग्निकांड की घटनाओं को देखते हुए नगर की अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं, विशेष रूप से फायर हाइड्रेंट्स की कार्यशीलता का मूल्यांकन आवश्यक है।

इस उद्देश्य से गठित संयुक्त टीम में

परगना अविकारी, नैनीताल,

अधिशासी अभियंता, उत्तराखंड जल संस्थान, नैनीताल, तथा

अग्निशमन अधिकारी, फायर स्टेशन नैनीताल को शामिल किया गया है।

टीम को निर्देशित किया गया है कि वह नगर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर निम्न बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी—

क्रियाशील एवं अक्रियाशील फायर हाइड्रेंट्स का पृथक-पृथक विवरण,

प्रत्येक हाइड्रेंट तक दमकल वाहनों की वास्तविक पहुँच क्षमता,

मरम्मत, प्रतिस्थापन अथवा नए फायर हाइड्रेंट स्थापना हेतु तकनीकी एवं प्रशासनिक संस्तुतियाँ,

हाइड्रेंट्स में सीधी जल आपूर्ति की व्यावहारिक संभावनाएँ।

जिलाधिकारी ने समिति को 7 दिन के भीतर जांच पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए हैं।