नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव विवाद में हाईकोर्ट की सख्ती, CBCID जांच पर उठाए गंभीर सवाल… रिपोर्ट- (ब्यूरो ) “स्टार खबर” नैनीताल..

75
Oplus_16908288

नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से जुड़े विवाद की सुनवाई के दौरान उत्तराखंड हाईकोर्ट ने आज सीबीसीआईडी की जांच पर कड़ी नाराज़गी जताई। अदालत ने जांच प्रक्रिया और जांच अधिकारी—दोनों पर गंभीर सवाल खड़े किए।
सुनवाई के दौरान सीबीसीआईडी की टीम ने मामले से जुड़े पांचों जिला पंचायत सदस्यों को कोर्ट के समक्ष पेश किया। हालांकि, हाईकोर्ट ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जांच संतोषजनक नहीं है।
कोर्ट ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा,
हाईकोर्ट ने कई अहम सवाल पूछे हैं।
स्टांप कैसे खरीदा गया?
पांच लोग एक साथ जांच अधिकारी के पास कैसे पहुंचे?
अदालत ने यह भी साफ किया कि पूरे प्रकरण में जांच सही दिशा में नहीं की गई, जिससे संदेह और गहराया है।
अब आगे क्या?
हाईकोर्ट ने संकेत दिए हैं कि वह इस मामले में कभी भी बड़ा और निर्णायक फैसला सुना सकता है। राजनीतिक रूप से अत्यंत संवेदनशील माने जा रहे इस प्रकरण को लेकर अब सभी की निगाहें कोर्ट के अंतिम आदेश पर टिकी हुई हैं।