पिथौरागढ़ सेरा–सिरतोला में युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान, गंदगी फैलाने पर होगी सख्त कार्रवाई…
रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…
पिथौरागढ़ गोरिछाल। प्रकृति ने सेरा–सिरतोला क्षेत्र को प्राकृतिक गर्म पानी, विशाल खेल मैदान और रेलगु झरने जैसे अनुपम सौंदर्य से नवाजा है। इन आकर्षणों का आनंद लेने प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग यहाँ पहुँचते हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शैम्पू, साबुन, गुटखा, सिगरेट, पॉलीथीन रैपर तथा शराब और बीयर की बोतलें फेंकने से क्षेत्र में भारी गंदगी फैल गई थी। हालात ऐसे हो गए थे कि यह स्थान नहाने योग्य भी नहीं बचा था।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आज सिरतोला के युवाओं ने स्वेच्छा से स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे परिक्षेत्र की साफ-सफाई की और प्रकृति को फिर से स्वच्छ रूप देने का प्रयास किया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता जीवन जेठा (गोरिछाल क्षेत्र) ने कहा कि लोग यहाँ अवश्य आएँ, नहाएँ और प्रकृति का आनंद लें, लेकिन गंदगी न फैलाएँ। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगे से यदि कोई भी व्यक्ति क्षेत्र में कचरा फैलाते हुए पाया गया तो ग्राम पंचायत द्वारा उस पर अर्थदंड लगाया जाएगा और ठोस कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों ने भी सभी पर्यटकों से अपील की कि वे प्राकृतिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी इस प्राकृतिक धरोहर का आनंद ले सकें।








