नैनीताल में खुले में मीट बिक्री पर सख्ती… 7 दुकानदारों पर कार्रवाई… रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

151
oplus_0

नैनीताल में खुले में मीट बिक्री पर सख्ती…

7 दुकानदारों पर कार्रवाई…

रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल। नगर में खुले में मीट बिक्री पर रोक के निर्णय के बाद बुधवार को खाद्य आपूर्ति विभाग ने मटन की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन न करने वाले 7 मीट कारोबारियों को नोटिस जारी करते हुए चालानी कार्रवाई की गई।

उल्लेखनीय है कि बीते माह नैनीताल के विभिन्न हिंदूवादी संगठनों एवं व्यापार मंडल ने उपजिलाधिकारी के साथ बैठक कर खुले में मीट बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। संगठनों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा था कि मंदिरों की ओर आने-जाने वाले भक्तगणों को गली-मोहल्लों में खुले में बिकने वाला मीट दिखाई देता है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। हिंदू धर्म की आस्था को ध्यान में रखते हुए मीट दुकानों, होटल व रेस्टोरेंट में बाहर से मीट, मुर्गा एवं मछली का प्रदर्शन न किए जाने की मांग की गई थी।

ज्ञापन के बाद उपजिलाधिकारी ने नगर के सभी संबंधित दुकानदारों को निर्देश जारी करते हुए होटल व दुकानों के बाहर मीट का डिस्प्ले न करने तथा खाद्य सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए थे। इन्हीं आदेशों के अनुपालन में खाद्य आपूर्ति विभाग ने निरीक्षण अभियान चलाया और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आगे भी निरीक्षण जारी रहेंगे और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।