नैनीताल : कैंची धाम मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत
रिपोर्ट –(सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल
नैनीताल। नैनीताल–भवाली–अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंची धाम मार्ग में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। निगलाट के समीप सुबह करीब 9 बजे एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में यूपी के बरेली निवासी तीन सैलानियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही भवाली पुलिस, दमकल विभाग, एसडीआरएफ और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया।
भवाली कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया वाहन के अनियंत्रित होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हादसे के बाद कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके पर स्थिति सामान्य कर यातायात बहाल करा दिया है।








