नैनीताल में बढ़ते पर्यटक दबाव को देखते हुए बहुस्तरीय यातायात प्लान…
रिपोर्ट- (ब्यूरो) “स्टार खबर” नैनीताल…
नैनीताल। नगर नैनीताल में पर्यटकों के अत्यधिक आवागमन और यातायात दबाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा चरणबद्ध यातायात एवं डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। इस योजना का उद्देश्य नगर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखना, जाम की स्थिति से बचाव करना और पर्यटकों को सुरक्षित एवं सुविधाजनक आवागमन उपलब्ध कराना है।
स्कीम-1
नगर नैनीताल में स्थित सभी पार्किंग खाली रहने की स्थिति में सामान्य दिनों की तरह पर्यटकों के वाहन बिना किसी रोक-टोक के नगर में प्रवेश कर सकेंगे। सर्वप्रथम वाहनों को शहर में उपलब्ध पार्किंग स्थलों में पार्क कराया जाएगा।
स्कीम-2
जैसे ही नगर की पार्किंग लगभग 50 प्रतिशत भर जाएंगी, काठगोदाम से नैनीताल आने वाले वाहनों को ज्योलिकोट नंबर-1 बैण्ड से नैनीताल रोड स्थित रूसी-02 पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। यहां से शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को नैनीताल भेजा जाएगा।
कालाढूंगी की ओर से आने वाले पर्यटकों के वाहनों को रूसी-1 बैरियर कालाढूंगी रोड पार्किंग एवं नारायण नगर पार्किंग में पार्क कराकर शटल सेवा से नगर भेजा जाएगा।
वहीं भवाली से नैनीताल आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली होते हुए ज्योलिकोट नंबर-1 बैण्ड से रूसी-02 पार्किंग में पार्क कराया जाएगा और शटल सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
स्कीम-3
नैनीताल शहर में अत्यधिक वाहन दबाव की स्थिति में बाजपुर/रामनगर की ओर से आने वाले वाहनों को राजकीय इंटर कॉलेज कालाढूंगी के मैदान में पार्क कराया जाएगा।
बरेली रोड, रामपुर रोड एवं चोरगलिया रोड से आने वाले वाहनों को एचएमटी रानीबाग एवं आईएसबीटी गौलापार में पार्क कराकर शटल सेवा से नैनीताल भेजा जाएगा।
यदि नगर की पार्किंग और होटल पूरी तरह भर जाते हैं, तो पर्यटकों को रामगढ़, मुक्तेश्वर, जागेश्वर (अल्मोड़ा) जैसे अन्य पर्यटन स्थलों की ओर जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
स्कीम-4
जनपद में ट्रैफिक दबाव अत्यधिक होने पर, यातायात सामान्य होने तक जनपद की सीमा पर ही सभी वाहनों को रोक दिया जाएगा।
कैंचीधाम, भवाली एवं भीमताल के लिए विशेष यातायात प्लान
कैंचीधाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए भी अलग से चरणबद्ध यातायात व्यवस्था लागू की गई है।
स्कीम-1
भीमताल की ओर से कैंचीधाम आने वाले वाहनों को विकास भवन पार्किंग, नगर पालिका पार्किंग एवं रामलीला मैदान भीमताल में पार्क कराकर शटल सेवा से कैंचीधाम भेजा जाएगा।
स्कीम-2
नैनीताल एवं ज्योलिकोट की ओर से आने वाले वाहनों को भवाली सैनीटोरियम एवं नैनीबैण्ड-2 में पार्क कराकर शटल सेवा से कैंचीधाम पहुंचाया जाएगा।
स्कीम-3
कालाढूंगी और रामनगर की ओर से आने वाले वाहनों को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से रूसी-01, रूसी-02, ज्योलिकोट नंबर-01 बैण्ड तथा भवाली मस्जिद तिराहे से भवाली सैनीटोरियम व नैनीबैण्ड-2 में पार्क कराकर शटल सेवा के माध्यम से कैंचीधाम भेजा जाएगा।
प्रशासन ने पर्यटकों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यातायात व्यवस्था में सहयोग करें, निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें और शटल सेवाओं का लाभ उठाकर यात्रा को सुगम बनाएं।








