हल्द्वानी–नैनीताल रोड पर भीषण सड़क हादसा, ऑयल टैंकर ने कई वाहनों को रौंदा..
रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..
हल्द्वानी। हल्द्वानी–नैनीताल रोड पर शीशमहल के पास सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक अनियंत्रित ऑयल टैंकर ने सड़क किनारे खड़े कई वाहनों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टैंकर चालक नशे की हालत में बताया जा रहा है।हादसे में एक टेम्पो और पांच स्कूटी टैंकर की चपेट में आ गईं, जिससे सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर के बाद टैंकर का एक पहिया पेड़ को तोड़ते हुए सड़क किनारे स्थित नहर में जा घुसा। गनीमत रही कि टैंकर पूरी तरह नहर में नहीं गिरा, जिससे एक बड़े हादसे से बचाव हो गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी। राहत की बात यह रही कि इस भीषण हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा।पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और चालक के नशे में होने की पुष्टि के लिए चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है।







