नैनीताल में जनसंपर्क और कार्यक्रमों में व्यस्त रहे मुख्यमंत्री धामी, आज दौरे का दूसरा दिन.. रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

33

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नैनीताल दौरे का आज दूसरा दिन है। मुख्यमंत्री अपने प्रवास के दौरान जनसंपर्क और विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

सुबह मुख्यमंत्री धामी ने नैनीताल में मॉर्निंग वॉक की, इस दौरान वे आम नागरिकों और पर्यटकों से मिले। मुख्यमंत्री ने लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और सुझाव भी प्राप्त किए। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों में उत्साह देखने को मिला।

मुख्यमंत्री धामी आज वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री युवाओं को साहस, बलिदान और राष्ट्रप्रेम की भावना से प्रेरित करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर बालकों का अदम्य साहस और बलिदान देश की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।

नैनीताल दौरे के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न विकास कार्यों और पर्यटन से जुड़े मुद्दों पर भी अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा जनसंवाद और शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।