पिथौरागढ़। मुनस्यारी
जिला पिथौरागढ़ की तहसील मुनस्यारी अंतर्गत ग्राम सभा साईं पोलू में स्थापित जियो मोबाइल टावर लंबे समय से बदहाल स्थिति में पड़ा हुआ है। टावर से नेटवर्क सेवा ठप होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार नेटवर्क बाधित होने से जहां स्कूली बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई प्रभावित हो रही है, वहीं ग्रामीण अपने परिजनों से भी संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। आपात स्थितियों में संचार व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मदकोट, मुनस्यारी विक्रम दानू ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ से मांग की है कि साईं पोलू में लगे जियो टावर की तत्काल मरम्मत कर नेटवर्क सेवा को सुचारु कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो समस्त ग्रामवासी मजबूरन आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
ग्रामीणों ने भी प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि संचार सुविधा आज के समय में बुनियादी जरूरत बन चुकी है और इसकी अनदेखी स्वीकार्य नहीं है।







