नैनीताल। कोटाबाग में संकल्प फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित घोड़ा लाइब्रेरी ‘पहाड़ पंछ्याण’ महोत्सव 2025 में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विधानसभा कालाढूंगी–कोटाबाग क्षेत्र में 114 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि घोड़ा लाइब्रेरी एक अनूठी पहल है, जो समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक शिक्षा और ज्ञान पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास स्थानीय उत्पादों, लोकसंस्कृति और पारंपरिक ज्ञान के संरक्षण व संवर्धन में भी सहायक सिद्ध होगा।
सीएम धामी ने बताया कि 114 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से शुरू की गई ये योजनाएं क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं, संपर्क मार्गों, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे को सशक्त बनाएंगी। इससे कालाढूंगी विधानसभा सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और विकास को नई गति मिलेगी।
शीतकालीन पर्यटन पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और कहा कि उनकी प्रेरणा से राज्य में शीतकालीन यात्रा की शुरुआत हुई, जो ऐतिहासिक पहल है। प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में उत्तराखंड की शीतकालीन यात्राओं, सुंदर पहाड़ों, अनुकूल मौसम और हाई-एल्टीट्यूड मैराथन जैसे आयोजनों का उल्लेख कर राज्य की विशेषताओं को देश-दुनिया तक पहुंचाया।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं हरसिल पहुंचकर शीतकालीन यात्रा का हिस्सा बने, जिससे उत्तराखंड को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली है। अब बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु शीतकाल में भी राज्य का रुख कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन फेस्टिवल’ और ‘एक जिला, एक मेला’ की अवधारणा को आगे बढ़ाया जा रहा है। नैनीताल सहित कई जिलों में विंटर फेस्टिवल और कार्निवाल आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे पर्यटन को 12 महीने सक्रिय रखा जा सके।कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में कानून से ऊपर कोई नहीं है। भाईचारे के इस राज्य में कानून तोड़ने या अतिक्रमण करने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी।कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘पहाड़ पंछ्याण’ जैसे आयोजन संस्कृति, शिक्षा और विकास को एक साथ आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम हैं।







