पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत कल, श्रद्धालुओं में उत्साह.. राजीव पांडे (खीमदा)

20

पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत कल, श्रद्धालुओं में उत्साह..

  1. राजीव पांडे (खीमदा)

नैनीताल/हल्द्वानी।
सनातन परंपरा में विशेष महत्व रखने वाला पौष पुत्रदा एकादशी व्रत कल 30 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा। इस दिन भगवान श्रीहरि विष्णु की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पौष माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी कहा जाता है। इस व्रत को करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है तथा परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। संतान की कामना करने वाले दंपतियों के लिए यह व्रत विशेष फलदायी माना गया है।

एकादशी के दिन श्रद्धालु प्रातःकाल स्नान कर व्रत का संकल्प लेते हैं, दिनभर उपवास रखकर भगवान विष्णु की पूजा करते हैं तथा रात्रि में जागरण कर विष्णु सहस्रनाम का पाठ करते हैं। अगले दिन द्वादशी को पारण कर व्रत का समापन किया जाता है।

क्षेत्र के मंदिरों में पौष पुत्रदा एकादशी को लेकर विशेष पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन के आयोजन किए जाएंगे। श्रद्धालुओं में इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।