होटल मालिकों को SSP के निर्देश रखें बाउंसर.. हुई कोई घटना तो होगी कानूनी कार्रवाई.. थर्टी फस्ट में रखने होंगे ये इंतजाम.. रिपोर्ट- (ब्यूरो ) “स्टार खबर” नैनीताल…

69

नैनीताल। एसएसपी मंजुनाथ टी0सी0 के नेतृव में नव वर्ष आयोजन को सफल बनाने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं, एसएसपी के निर्देशों के बाद नैनीताल पुलिस ने जश्न मनाने वालों को कहा है कि वो होटलों में सुरक्षा से लेकर सीसीटीवी तक के इंतजाम रखें नहीं तो कार्रवाई तय है..
इसके बाद एसपी सिटी हल्द्वानी ने नव वर्ष सेलिब्रेशन आयोजनकर्ताओं तथा एक दिन हेतु लीकर लाइसेंस लेने वालों को सुरक्षा मानक पूर्ण करने के दिए निर्देश

आयोजन स्थल पर सिक्योरिटी गार्ड तथा सीसीटीवी कैमरे होंगे अनिवार्य,

 

आगामी नव वर्ष के उपलक्ष्य में कुछ होटल या अन्य संस्थानों द्वारा पार्टी ऑर्गनाइज करने हेतु एक दिन का लीकर लाइसेंस लिया गया है।

*SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0* द्वारा ऐसे आयोजनों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

*एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल* द्वारा पार्टी ऑर्गनाइज करने वालों हेतु कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए है।

जिन लोगों द्वारा एक दिन के लिए लीकर लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया है, अपने लोकल थाना प्रभारी से संपर्क कर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले लोगों की संख्या, उनकी सीटिंग अरेंजमेंट तथा फायर सेफ्टी अरेंजमेंट की जानकारी सांझा करेंगे।

अपने लोकेशन पर अनिवार्य रूप से 3/4 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था करेंगे, जिसमें कुछ लोग सशस्त्र भी होंगे, जो कि वहा पर व्यवस्था बनाकर रखने के उत्तरदाई होंगे।

पार्किंग व्यवस्था महत्वपूर्ण है,जहां पर प्रोग्राम कंडक्ट होगा प्रवेश तथा निकासी द्वार अलग अलग हो।
प्रोग्राम स्थल पर अनिवार्य रूप से पर्याप्त विद्युत बैकअप तथा सीसीटीवी कैमरे लगे हो, सीसीटीवी का बैकअप रखना अनिवार्य होगा।

उक्त निर्देशों के अनुपालन में किसी के द्वारा भी अस्थिरता बरती गई और कोई अप्रिय घटना घटित होने की दशा में आयोजक के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी।