कुमाऊँ विश्वविद्यालय में डॉ पूनम बिष्ट को विभागाध्यक्ष बनने पर कूटा ने किया अभिनंदन रिपोर्ट- (सुनील भारती ) ” स्टार खबर” नैनीताल..

45

कुमाऊँ विश्वविद्यालय में डॉ पूनम बिष्ट को विभागाध्यक्ष बनने पर कूटा ने किया अभिनंदन

रिपोर्ट- (सुनील भारती ) ” स्टार खबर” नैनीताल..

नैनीताल।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय के अटल पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन केंद्र की विभागाध्यक्ष नियुक्त होने पर डॉ पूनम बिष्ट का आज कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) की ओर से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर कूटा पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने डॉ बिष्ट को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उल्लेखनीय है कि पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गिरीश रंजन तिवारी की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने के उपरांत डॉ पूनम बिष्ट को यह दायित्व सौंपा गया है। कूटा ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में विभाग शैक्षणिक एवं शोध गतिविधियों में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।

इस अवसर पर कूटा अध्यक्ष प्रोफेसर ललित तिवारी, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर हरीश बिष्ट, प्रोफेसर मनोज आर्य, डॉ नीलू, डॉ दीपक कुमार, डॉ युगल जोशी, डॉ संतोष कुमार, डॉ अनिल बिष्ट, डॉ दीपिका गोस्वामी एवं डॉ अशोक कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने डॉ पूनम बिष्ट को शुभकामनाएं दीं।