डॉ. पूनम बिष्ट को मिली अटल पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन केन्द्र की नई कमान रिपोर्ट- (सुनील भारती)” स्टार खबर” नैनीताल..

25

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में कार्यरत प्राध्यापिका डॉ. पूनम बिष्ट को डीएसबी परिसर के अटल पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन केन्द्र विभाग का विभागाध्यक्ष (हेड ऑफ डिपार्टमेंट) बनाया गया है। प्रोफ़ेसर गिरीश रंजन तिवारी की सेवानिवृत्ति के बाद उन्होनें आज विभागाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया। डी.एस.बी. परिसर में डॉ. पूनम बिष्ट 2011 से कार्यरत हैं और विकास संचार उनका प्रमुख शोध क्षेत्र है।

डॉ. पूनम बिष्ट को मीडिया इंडस्ट्री का बेहतरीन अनुभव है। अकादमिक जगत में भी उनका उल्लेखनीय योगदान रहा है। उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से लोक प्रशासन में बी.ए. (ऑनर्स) की परीक्षा में टॉप किया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला से पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातकोत्तर की उपाधि के साथ ही कुमाऊं विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पी.एचडी की उपाधि प्राप्त की।

अटल पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन केन्द्र कुमाऊं विश्वविद्यालय में पत्रकारिता शिक्षा का अग्रणी केन्द्र है। डॉ. बिष्ट की इस नई जिम्मेदारी से पत्रकारिता क्षेत्र को नई दिशा और गति मिलने की उम्मीद है। अटल पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन केंद्र अब उनके नेतृत्व में पत्रकारिता के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा।
इस अवसर पर कूटा अध्यक्ष प्रोफेसर ललित तिवारी, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर हरीश बिष्ट, प्रोफेसर मनोज आर्य, डॉ नीलू, डॉ दीपक कुमार, डॉ युगल जोशी, डॉ संतोष कुमार, डॉ अनिल बिष्ट, डॉ दीपिका गोस्वामी एवं डॉ अशोक कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने डॉ पूनम बिष्ट को शुभकामनाएं दीं।