क्रिसमस से लापता युवक का शव नैनीझील से बरामद, जांच में जुटी पुलिस..
रिपोर्ट :(सुनील भारती) ‘स्टार खबर, नैनीताल…
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ठंडी सड़क क्षेत्र में नैनीझील से एक युवक का शव बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना से शहर में सनसनी फैल गई। बाद में मृतक की पहचान क्रिसमस के दिन से लापता मल्लीताल निवासी युवक के रूप में हुई।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को ठंडी सड़क स्थित गोल्ज्यू मंदिर के पास राहगीरों ने झील में एक शव को उतराते हुए देखा। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मल्लीताल कोतवाली से एसएसआई दिनेश जोशी एवं एसआई दीपक कार्की पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नाव चालकों की सहायता से शव को झील से बाहर निकाला गया।
शव की शिनाख्त मल्लीताल क्षेत्र के पिलग्रिम लॉज निवासी 20 वर्षीय रोहन शर्मा के रूप में हुई। बताया गया कि रोहन 25 दिसंबर से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों द्वारा मल्लीताल कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। परिजन लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए थे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसआई दिनेश जोशी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं झील क्षेत्र में लोगों की भीड़ जुट गई। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक और चिंता का माहौल व्याप्त है।







