धारी में दहशत बना गुलदार पिंजरे में कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस… रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..

86

धारी में दहशत बना गुलदार पिंजरे में कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस…

रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीता

नैनीताल।
नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक में महिला को मौत के घाट उतारने वाले गुलदार के पिंजरे में कैद होने से क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। गुलदार को पकड़ने में वन विभाग को करीब दस दिन तक लगातार मशक्कत करनी पड़ी।गौरतलब है कि 26 दिसंबर 2025 को धारी ब्लॉक के दीनी तल्ली गांव निवासी गोपाल बरगली की पत्नी हेमा बरगली पर गुलदार ने घर के बाहर हमला कर दिया था। गुलदार महिला को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया था। बाद में जंगल में कुछ दूरी पर हेमा बरगली का शव बरामद हुआ था। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था और आक्रोशित ग्रामीणों ने आंदोलन कर वन विभाग के खिलाफ नाराजगी भी जताई थी।घटना के बाद गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने व्यापक अभियान चलाया। गुलदार के संभावित ठिकानों पर 8 से 10 पिंजरे लगाए गए, जबकि 50 से अधिक कैमरा ट्रैप स्थापित किए गए। इसके साथ ही वन विभाग की टीमों ने दिन-रात क्षेत्र में गश्त की। बावजूद इसके, घटनास्थल के आसपास गुलदार का बार-बार दिखाई देना वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती बना रहा।

आज तड़के सुबह पहाड़पानी क्षेत्र में एक गुलदार पिंजरे में फंस गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को रेस्क्यू किया गया।

Oplus_16908288

इस संबंध में एसडीओ ममता चंद ने बताया कि गुलदार को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर लिया गया है। उसे रानीबाग रेस्क्यू सेंटर लाया जाएगा, जहां उसके सभी संभावित चिकित्सकीय परीक्षण किए जाएंगे।
गुलदार के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग का आभार जताते हुए क्षेत्र में जल्द सामान्य स्थिति बहाल होने की उम्मीद जताई है। इस दौरान टीम सदस्य वन क्षेत्राधिकार विजय भट्ट वन क्षेत्राधिकारी अभय जोशी वन क्षेत्राधिकारी जूं आनन्द लाल आर्य डॉक्टर तरुण गर्ग, डॉक्टर हिमांशु पांगती ,वन दरोगा पूरन चंद मेलकानी, कृपाल सिंह राणा, गोधन सिंह बिष्ट, वन आरक्षी अभय कुमार, सुनील प्रसाद, सुखदेव राणा, विपिन बिष्ट ,मनोज कैड़ा, पंकज, गौरव, नीरज, मोहन, सोबन, हरेंद्र ,भोपाल सिंह ,नितिन शाह,मौजूद रहे।