नैनीझील में कूदने का प्रयास, नाव चालक की सूझबूझ से महिला की जान बची…
रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..
नैनीताल। नैनीताल के निकटवर्ती गांव की एक महिला ने बुधवार को नौकायान के दौरान नैनीझील में छलांग लगा दी। महिला के झील में कूदते ही वहां मौजूद नाव चालक ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए उसे डूबने से बचा लिया और सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पर मौके पर पहुँची मल्लीताल पुलिस महिला को अपने साथ कोतवाली लेकर आई, जहाँ उससे पूछताछ की गई और उसके परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई।
महिला को बचाने वाले नाव चालक चंदन आगरी ने बताया कि महिला तल्लीताल बोट स्टैंड से टिकट लेकर नौकायान के लिए निकली थी। जैसे ही नाव पाषाणदेवी क्षेत्र के समीप पहुँची, महिला ने अचानक झील में छलांग लगा दी। सौभाग्य से महिला ने लाइफ जैकेट पहनी हुई थी, जिसके कारण वह झील में डूबने से बच गई। नाव चालक का कहना है कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रही है।
पुलिस महिला के परिजनों से संपर्क कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।







