भीमताल रोड पर बड़ा हादसा: अनियंत्रित टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरकर पेड़ पर अटका, कई यात्री घायल.. रिपोर्ट- ( सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल..

122
Oplus_16908288

भीमताल रोड पर बड़ा हादसा: अनियंत्रित टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरकर पेड़ पर अटका, कई यात्री घायल..

रिपोर्ट- ( सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल..

नैनीताल–भीमताल मार्ग पर बोहराकून के पास रविवार को बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार एक टेंपो ट्रैवलर अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, लेकिन नीचे गिरने से पहले ही पेड़ में अटक गया। घटना के समय वाहन में सवार यात्री दहशत में आ गए और चीख-पुकार मच गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। वाहन में फंसे घायलों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया ।जानकारी के अनुसार घटना में घायल चार यात्रियों उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।घटना के कारण सड़क पर कुछ समय के लिए आवागमन प्रभावित रहा। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जाँच कर रही है, जबकि राहगीरों ने भी राहत कार्य में सहयोग किया। राहत की बात यह रही कि वाहन पेड़ में अटक जाने से बड़ा हादसा टल गया, अन्यथा जनहानि की आशंका बढ़ सकती थी।