विशेष संदेश – 2 (त्योहार का विस्तृत वर्णन)
विशेष- राजीव पांडे (खीमदा )
आज 14 जनवरी 2026 को सूर्यदेव मकर राशि में प्रवेश कर उत्तरायण होते हैं, इसलिए इस दिन को मकर संक्रांति कहा जाता है।
इसी के साथ
✔ सौर माघ मास का आरंभ
✔ शिशिर ऋतु का शुभारंभ
✔ तिल-माघी का पर्व
✔ तथा षट्तिला एकादशी का व्रत
मनाया जाता है।
षट्तिला एकादशी में तिल का दान, तिल का सेवन और तिल से भगवान का अभिषेक विशेष पुण्यदायक माना गया है। यह दिन दान, स्नान और साधना का महान दिवस है।
छोटी कविता
तिल गुड़ घुली मधुरिता में,
सूरज लौटा उत्तरायण में,
माघ मास की पावन बेला,
भक्ति फूटी हर इंसान में।
दान-स्नान और व्रत उपवास,
दे शुभफल सबके जीवन में।
सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ – मकर संक्रांति एवं षट्तिला एकादशी मंगलमय हो।







