खबर का असर… जिमिया–क्वीरि मोटर मार्ग दो साल बाद खुला,.. प्रशासन की तत्परता से ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत… रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल

17

मुनस्यारी/पिथौरागढ़, तहसील मुनस्यारी क्षेत्र के जिमिया से क्वीरि तक पिछले दो वर्षों से बंद पड़ा मोटर मार्ग आखिरकार खोल दिया गया है। अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ योगेंद्र सिंह के निर्देश पर लोनिवि डीडीहाट के अधिशासी अभियंता अजय थपलियाल द्वारा की गई कार्रवाई के बाद सड़क का आवागमन बहाल किया गया। सड़क खुलने से जिमिया–क्वीरि क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

मार्ग खुलने से अब गांवों में खाद्यान्न सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू हो गई है। साथ ही बुजुर्गों और बीमार लोगों को अस्पताल तक पहुंचने में भी बड़ी सुविधा मिली है। सड़क बंद रहने के चलते क्षेत्र के लोगों को दो वर्षों से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

जिला पंचायत सदस्य भावना दानू एवं यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रम दानू सहित ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह और अधिशासी अभियंता अजय थपलियाल के प्रति आभार व्यक्त किया।

जिला पंचायत सदस्य भावना दानू ने बताया कि—

“दो साल से बंद पड़े इस मोटर मार्ग को खोलने की मांग प्रशासन के समक्ष ज्ञापन देकर उठाई गई थी। अब सड़क खुलने से क्षेत्र के लोगों को वास्तविक राहत मिली है।”ग्रामीणों ने भी कहा कि अब सामान गांव तक पहुंच रहा है और आवागमन सामान्य होने से बच्चों की पढ़ाई तथा आपातकालीन स्थिति में आवाजाही आसान हुई है।

“जिमिया–क्वीरि मोटर मार्ग खुलने के बाद प्रसन्न दिखे ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि”