नैनीताल: ग्रामीण क्षेत्र के पास घूम रहे गुलदार को वन विभाग ने पकड़ा… बच्चों व ग्रामीणों की सुरक्षा चिंता का विषय… रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

58

नैनीताल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दिनों गुलदार के हमलों से दहशत का माहौल बना हुआ है। कई स्थानों पर लोगों पर हमले और मौत की घटनाओं के बाद अब ग्राम वीचखाली–सिमराड़ के समीप बड़े बांज क्षेत्र में दिखाई दे रहा गुलदार पकड़ा गया है। यह वही इलाका है जहां से रोजाना दोपहर 3:00 से 4:00 बजे के बीच स्कूली बच्चे आवागमन करते हैं, जिससे बच्चों और ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया था।बीते दिनों इसी क्षेत्र में गुलदार द्वारा एक गाय को स्कूल परिसर के नजदीक अपना निवाला बनाने की घटना के बाद ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया था। क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए सुबह-सुबह अभियान चलाकर गुलदार को सफलतापूर्वक काबू कर लिया।

वन विभाग के अनुसार पकड़े गए गुलदार का सैंपल जांच के लिए देहरादून भेजा जाएगा, ताकि यह पुष्टि हो सके कि क्या यह वही गुलदार है जो हाल की घटनाओं में आदमखोर साबित हुआ था। फिलहाल गुलदार को रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है।

प्रभागीय वनाधिकारी (DFO) आकाश गंगवार ने बताया कि अभी और सावधानी बरतने की आवश्यकता है, क्योंकि क्षेत्र में अन्य गुलदारों की मौजूदगी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग की टीमें लगातार गश्त करेंगी, साथ ही पिंजरे और कैमरे भी यथास्थान लगाए रहेंगे।

भीमताल के विधायक राम सिंह केड़ा ने ग्रामीणों से अपील की है कि महिलाएं जंगलों में अकेले घास लेने न जाएं और वन्यजीव गतिविधियों के प्रति सतर्क रहें। गुलदार की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने मौके पर डटे रहकर पूरी जिम्मेदारी और साहस के साथ कार्य करने वाली वन विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया।