कर्मचारियों की 18 सूत्रीय मांगों को लेकर कुमाऊं विश्वविद्यालय भीमताल में गेट मीटिंग, आंदोलन का प्रथम चरण शुरू… रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..

46

कर्मचारियों की 18 सूत्रीय मांगों को लेकर कुमाऊं विश्वविद्यालय भीमताल में गेट मीटिंग, आंदोलन का प्रथम चरण शुरू…

रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..

नैनीताल |
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद नैनीताल के तत्वावधान में कुमाऊं विश्वविद्यालय भीमताल परिसर में गुरुवार को गेट मीटिंग आयोजित कर राज्य सरकार से कर्मचारियों की 18 सूत्रीय लंबित मांगों को शीघ्र मंजूरी देने की मांग की गई।

गेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री लक्ष्मण सिंह रौतेला ने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी एसीपी, गोल्डन कार्ड से जुड़ी विसंगतियां एवं वेतन विसंगति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर राज्य सरकार द्वारा अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। इससे प्रदेशभर के कर्मचारियों में व्यापक आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने बताया कि इसी के चलते प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आज से प्रथम चरण के तहत प्रदेशव्यापी कर्मचारी आंदोलन की शुरुआत की गई है, जिसमें जनपद नैनीताल के सभी संगठनों के कर्मचारी पूरी मजबूती से भागीदारी करेंगे।

परिषद के वरिष्ठ सदस्य भूपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि शासन स्तर पर कर्मचारियों की जायज मांगों का समाधान करने के बजाय उन्हें योजनाबद्ध तरीके से लंबित रखा जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में लगातार असंतोष बढ़ता जा रहा है।

बैठक का संचालन कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ भीमताल के अध्यक्ष पी.सी. ध्यानी ने किया।

गेट मीटिंग में परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली, राजेंद्र प्रसाद टम्टा, हीरा सिंह रौतेला, डॉ. कनिका साह, कमला रैखोला, शशि, रमेश चंद्र भट्ट, भूपेंद्र लाल, दिलीप सिंह, मुकेश कुमार, अमरनाथ गोस्वामी, बिशन सिंह, शमशेर सिंह सहित अनेक कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।