सैलून संचालक पर छेड़छाड़ के आरोप के बाद बवाल, महिलाओं व नाबालिगों को भेजे आपत्तिजनक मैसेज..
रिपोर्ट – (ब्यूरो ) “स्टार खबर ” नैनीताल…
ऊधमसिंह नगर।
जनपद ऊधमसिंह नगर के दिनेशपुर क्षेत्र अंतर्गत सुंदरपुर गांव में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक सैलून संचालक युवक पर महिलाओं और नाबालिग बालिकाओं को आपत्तिजनक मैसेज भेजने के गंभीर आरोप लगे। मामले की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।
कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक को पकड़कर उसका मोबाइल फोन चेक किया, जिसमें महिलाओं को भेजे गए आपत्तिजनक संदेश पाए गए। इसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जमकर नाराजगी जताई। स्थिति बिगड़ती देख कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल फोन की जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।







