ओखलकांडा में समान नागरिक संहिता स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, उत्कृष्ट कार्यों पर ग्राम प्रधान व अधिकारी सम्मानित… रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

57

नैनीताल। ओखलकांडा
समान नागरिक संहिता के स्थापना दिवस के अवसर पर विकासखंड ओखलकांडा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विकासखंड के नोडल अधिकारी एवं सहायक जिला पंचायत अधिकारी असलम अली ने बताया कि जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के आपसी सहयोग और कड़ी मेहनत से विकासखंड को निर्धारित लक्ष्य समय से पूर्व पूर्ण करने में सफलता मिली है, जो एक सराहनीय उपलब्धि है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख केशव दत्त रुबाली ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता लागू कर देश में एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया गया है। यह “एक भारत, एक कानून” की अवधारणा को मजबूत करता है। इससे न केवल महिलाओं में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी, बल्कि उनके अधिकार भी और अधिक सुदृढ़ होंगे।

कार्यक्रम का संचालन हिमेश रावत, सहायक विकास अधिकारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुमन देवी, शोभा चिलवाल, कुसुमा देवी, त्रिलोचन, पुष्पा देवी, लता मेहरा, बीना चिलवाल, चांदनी थूवाल, कमल बोरा, बलवीर सिंह सहित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दीपचंद, कृष्ण कुमार, शहनवाज आलम एवं हिमेश रावत को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी देशराज, ज्येष्ठ प्रमुख सुरेंद्र नगदली, कनिष्ठ प्रमुख राजेंद्र कुमार सहित विकासखंड के बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।