नैनीताल में आदमखोर की तलाश तेज, ओखलकांडा से पकड़ा गया पांचवां गुलदार.. रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

35
Oplus_16908288

 

नैनीताल। ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत चमोली के तोक गाजा क्षेत्र में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में मंगलवार सुबह एक गुलदार फंस गया। गुलदार के पकड़े जाने से क्षेत्र में दहशत और उम्मीद—दोनों का माहौल है। वन विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर गुलदार को रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेज दिया।वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार पकड़े गए गुलदार का डीएनए सैंपल जांच के लिए देहरादून भेजा जाएगा। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि पकड़ा गया गुलदार महिलाओं को मारने वाला आदमखोर है या नहीं।

गौरतलब है कि इससे पहले ओखलकांडा के चमोली से एक, धारी क्षेत्र से दो और रामगढ़ से एक गुलदार को पकड़कर रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा जा चुका है। मंगलवार को पकड़ा गया गुलदार इस श्रृंखला में पांचवां गुलदार है, लेकिन अब तक यह रहस्य बरकरार है कि तीन महिलाओं की मौत के पीछे कौन-सा गुलदार जिम्मेदार था।प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) आकाश गंगवार ने बताया कि फिलहाल गुलदार को सुरक्षित रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है। डीएनए जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय किया जाएगा कि वह आदमखोर था Saab नहीं। तब तक वन विभाग क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए है।