18 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों का आंदोलन तेज.. डीएसबी परिसर व एनसीसी कार्यालय में गेट मीटिंग, सरकार पर हीला-हवाली का आरोप… रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..

50

नैनीताल।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद नैनीताल के तत्वावधान में चल रहे आंदोलन के प्रथम चरण के अंतिम दिवसों में गुरुवार को कर्मचारियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर तथा एनसीसी कार्यालय में गेट मीटिंग आयोजित कर सरकार से कर्मचारियों की 18 सूत्रीय मांगों को शीघ्र स्वीकार किए जाने की मांग की गई। इस दौरान सरकार द्वारा मांगों पर हीला-हवाली किए जाने को लेकर कर्मचारियों में भारी रोष देखने को मिला।

परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली ने बताया कि जनपद के सभी विकास खंडों एवं विकास भवन भीमताल में गेट मीटिंग आयोजित करने के बाद आंदोलन के प्रथम चरण के अंतिम दिनों में नैनीताल नगर स्थित डीएसबी परिसर एवं एनसीसी कार्यालय में गेट मीटिंग कर आंदोलन को और तेज किया गया।डीएसबी परिसर में आयोजित गेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए परिसर अध्यक्ष नंदा बल्लभ पालीवाल ने कहा कि कर्मचारियों की 18 सूत्रीय मांगें पूर्णतः न्यायोचित हैं और सरकार को कर्मचारियों के हितों को देखते हुए सकारात्मक रुख अपनाकर इन मांगों को तत्काल पूरा करना चाहिए।वहीं एनसीसी कार्यालय में आयोजित गेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इसरार बेग ने कहा कि कर्मचारी वर्ग पिछले दो सप्ताह से आंदोलनरत है, लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। इससे कर्मचारियों में आक्रोश दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।डीएसबी परिसर में आयोजित गेट मीटिंग में राजेंद्र सिंह ढैला, बिपिन चंद्र, प्रकाश पाठक, दिनेश चंद्र, मनीष कुमार, बृजेश जोशी, जगदीश तिवारी, राकेश बिनवाल, पूरन गुरुरानी, गजेंद्र प्रसाद, नासिर अली, दीपा गोस्वामी, चंद्र बल्लभ, गणेश राम, राहुल, मनीष पांडे सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।

एनसीसी कार्यालय परिसर में आयोजित गेट मीटिंग में भगवत सिंह बिष्ट, जया कालाकोटी, गणेश नयाल, रमेश चंद तिवारी, गंगा पाठक, विवेक सिंह, मयंक डिमरी, राजेंद्र रावत, राकेश जोशी, राजू, शोभन कुमार, तोप बहादुर, कमलेश जोशी, दीप जोशी, जगदीश प्रसाद, हिमांशु सिंह, सुंदर सिंह एवं उमेश पुजारी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।